Nowgam Blast : जम्मू-कश्मीर सरकार का पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने का ऐलान
अब्दुल्ला ने कहा कि बाद में वह घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल गए
Nowgam Blast : जम्मू-कश्मीर सरकार ने नौगाम पुलिस थाने में हुए दुर्घटनावश विस्फोट में प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शनिवार को घोषणा की। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' अकाउंट पर कहा कि गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एकजुटता और तत्काल सहायता के प्रतीक के रूप में, सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर, जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने नौगाम पुलिस थाने में हुए दुर्घटनावश विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वाले कुछ परिवारों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। अब्दुल्ला ने कहा कि बाद में वह घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल गए और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में ‘‘दुर्घटनावश'' विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह आतंकवादी हमला नहीं था। विस्फोट शुक्रवार रात 11 बजकर 20 मिनट के आसपास हुआ जब विशेष टीम एक ‘सफेदपोश' आतंकवादी मॉड्यूल के संबंध में जारी जांच के सिलसिले में हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े और ‘‘खतरनाक'' जखीरे से नमूने ले रही थी। विस्फोटकों का एक बड़ा हिस्सा नौगाम पुलिस थाने के एक खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से रखा गया था।

