अब डाक मतपत्र गिनने के बाद ही होगी ईवीएम के आखिरी राउंड की काउंटिंग
निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्रों की गिनती की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है। अब तक, मतगणना वाले दिन डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे और ईवीएम के मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होती थी। पुराने निर्देशों के...
निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्रों की गिनती की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है। अब तक, मतगणना वाले दिन डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे और ईवीएम के मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होती थी। पुराने निर्देशों के अनुसार, सैद्धांतिक रूप से डाक मतपत्रों की गिनती के चरण की परवाह किए बिना ईवीएम के वोटों की गिनती जारी रह सकती है। आयोग ने अब निर्णय लिया है कि ईवीएम की गिनती का अंतिम से पहले वाला दौर, उस मतगणना केंद्र पर डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ही शुरू किया जाएगा, जहां डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। नयी व्यवस्था बिहार में लागू की जाएगी, जहां नवंबर में चुनाव होने हैं। आयोग ने यह भी निर्देश दिया कि जिन मामलों में डाक मतपत्रों की संख्या अधिक है, वहां निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करें कि पर्याप्त संख्या में मेज एवं कर्मचारी उपलब्ध हों ताकि कोई देरी न हो।