अब ट्रक चालक के अपहरण में घिरा पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेड़कर का परिवार, जानें क्या है पूरा मामला
Pooja Khedkar Case: नवी मुंबई में सड़क विवाद के बाद अपहृत किए गए एक ट्रक चालक को पुलिस ने पुणे स्थित पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेड़कर के घर से बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम मुलुंड-आयरौली मार्ग पर कंक्रीट मिक्सर ट्रक चालक प्रह्लाद कुमार (22) का वाहन एक एसयूवी से टकरा गया था। इस दौरान ट्रक चालक और SUV सवारों के बीच बहस हो गई। इसके बाद एसयूवी सवार युवक कुमार को पुलिस स्टेशन ले जाने के बहाने जबरन अपने साथ ले गए और वहां से फरार हो गए।
शिकायत मिलने पर राबले पुलिस ने रविवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पाया कि चालक को पुणे ले जाया गया है।
एक अधिकारी ने बताया, “हमने ट्रक चालक और वाहन को पुणे में पूजा खेड़कर के एक बंगले में ट्रेस किया। शुरुआती विरोध के बावजूद पुलिस टीम ने घर में प्रवेश कर पीड़ित को सुरक्षित बाहर निकाला।”
पुलिस ने बताया कि इस दौरान खेड़कर की मां ने टीम को घर में घुसने से रोकने की कोशिश की और बहस की। हालांकि बाद में पुलिस ने चालक को बरामद कर नवी मुंबई वापस लाया।
मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने खेड़कर की मां को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। अपहरणकर्ताओं की पहचान और उनकी मंशा की जांच जारी है।
गौरतलब है कि पूजा खेड़कर पर UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में ओबीसी और दिव्यांग कोटे का गलत लाभ लेने का आरोप है। इस मामले में UPSC और दिल्ली पुलिस की ओर से भी कार्रवाई की जा चुकी है।