अब बाराबंकी के मंदिर में भगदड़, दो की मौत, 32 घायल
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार को बंदरों द्वारा तोड़ा गया बिजली का तार गिरने से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गयी और 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
यह हादसा उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में आठ लोगों की मौत के एक दिन बाद हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पुलिस ने बताया कि सावन के सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे वहां टीन शेड में करंट आ गया और लोग घबरा गए। इसी से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने संवाददाताओं को बताया कि मौतें भगदड़ से नहीं, बल्कि बंदर की वजह से बिजली का झटका लगने से हुईं। इस बीच, विपक्षी दलों ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की।