Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब अकेली महिला को पाकिस्तान नहीं भेजेगी एसजीपीसी

सिख जत्थे में शामिल महिला के इस्लाम अपनाने के बाद सख्ती

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
लाहौर से लगभग 56 किलोमीटर दूर शेखूपुरा निवासी नासिर हुसैन के साथ निकाह के बाद एक सिख जत्था सदस्य सरबजीत कौर के इस्लाम धर्म अपनाने की खबरों के बाद, एसजीपीसी अकेली महिला के जत्थे में पाकिस्तान जाने पर रोक लगाने और अन्य नियमों को सख्त करने पर विचार कर रही है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने घोषणा की है कि पंजाब की एक महिला के जत्थे को छोड़कर जाने के मामले के बाद, वह भविष्य में पाकिस्तान जाने वाले सिख जत्थे में अकेली महिला के नाम की सिफारिश नहीं करेगी।

एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि एसजीपीसी को यह कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि यह दूसरी घटना थी। इससे पहले, अप्रैल 2018 में, एक सिख जत्था सदस्य, किरण बाला ने अपने देश वापस न लौटकर इस्लाम धर्म अपनाकर आमना बीबी नाम अपना लिया था और लाहौर के एक व्यक्ति से शादी कर ली थी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर उन्होंने शुरुआत में उनके अकेले पाकिस्तान जाने पर आपत्ति जताई थी। जब उन्होंने अपने गांव के सरपंच और नंबरदार की सिफ़ारिशें लीं, तो सिख संस्था को दूतावास को उनके पासपोर्ट की सिफ़ारिश करनी पड़ी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियों की नाकामी थी कि वे उनके पिछले रिकॉर्ड का पता नहीं लगा सके, जिसके कारण उनके ख़िलाफ़ तीन और उनके दो बेटों के ख़िलाफ़ 10 मामले दर्ज किए गए।

ऑनलाइन उपलब्ध उर्दू में लिखे एक कथित निकाहनामे में कहा गया है कि सरबजीत ने नूर हुसैन नाम अपनाया और इस्लाम धर्म अपनाने के बाद नासिर हुसैन से शादी करने की सहमति दी। इस दस्तावेज़ की प्रामाणिकता की अभी अधिकारियों द्वारा पुष्टि की जानी बाकी है।

कपूरथला निवासी, सरबजीत कौर 1932 सदस्यीय जत्थे का हिस्सा थीं, जो 4 नवंबर को अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट के माध्यम से पाकिस्तान में प्रवेश कर गया था। 9 नवंबर को, अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज सहित जत्थे के आठ सदस्य भारत लौट आए, जबकि बठिंडा जिले के चौके गांव के निवासी 67 वर्षीय एक अन्य तीर्थयात्री सुखविंदर सिंह की 10 नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला में हृदयाघात के कारण मृत्यु हो गई। 13 नवंबर को, शेष 1922 तीर्थयात्री अपने देश लौट गए, लेकिन सरबजीत उनमें शामिल नहीं थीं।

यात्रा दस्तावेज़ों में भी विसंगतियों का संकेत

उनके पासपोर्ट में मलोट, मुक्तसर का पता दर्ज है और उनके पति के नाम की बजाय उनके पिता का नाम है। बताया जाता है कि पाकिस्तान में प्रवेश करते समय उन्होंने इमिग्रेशन फॉर्म में अपनी नागरिकता की जानकारी या पासपोर्ट नंबर नहीं दिया था।

Advertisement
×