अब राहुल गांधी के बैग की हुई जांच
अमरावती, 16 नवंबर (एजेंसी) महाराष्ट्र के अमरावती जिले के धामनगांव रेलवे में शनिवार को निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की जांच की। राहुल 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित...
अमरावती में शनिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर एवं बैग की जांच करते निर्वाचन अधिकारी। - प्रेट्र
Advertisement
अमरावती, 16 नवंबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के धामनगांव रेलवे में शनिवार को निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की जांच की। राहुल 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां आए थे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राहुल के बैग की जांच की गई। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के बैग की जांच के बाद यह राज्य के चुनाव अभियान में सुर्खियों में आया। ठाकरे ने न केवल इस प्रक्रिया का वीडियो बनाया, बल्कि निर्वाचन अधिकारियों से मोदी, शाह, शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच न करने को लेकर सवाल भी किया। हालांकि, बाद में सामने आए वीडियो में निर्वाचन अधिकारी शाह, शिंदे, फडणवीस, अजित पवार आदि के बैग की जांच करते दिखायी दिये।
Advertisement
Advertisement