Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब नहीं चलेगा पाक का प्रोपेगेंडा, भारत ने 15 पाकिस्तानी YouTube चैनलों को किया ब्लॉक

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (ट्रिन्यू) Pakistani YouTube channels blocked: केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा और अखंडता के मद्देनज़र बड़ा कदम उठाते हुए 15 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कार्रवाई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Pakistani YouTube channels blocked: केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा और अखंडता के मद्देनज़र बड़ा कदम उठाते हुए 15 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है। ये चैनल भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहे थे और देश विरोधी कंटेंट प्रसारित कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, बैन किए गए यूट्यूब चैनलों में पाकिस्तान के प्रमुख समाचार नेटवर्क जैसे डॉन न्यूज, जिओ न्यूज, ARY न्यूज और समा न्यूज जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इन चैनलों पर भारत के खिलाफ भ्रामक सूचनाएं और विद्वेष फैलाने का आरोप है।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से केंद्र सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर कई कड़े कदम उठाए हैं। इसी क्रम में डिजिटल माध्यम से फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए यह सख्त निर्णय लिया गया है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत की एकता, संप्रभुता और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और गृह मंत्रालय मिलकर ऐसे चैनलों की निगरानी कर रहे हैं जो देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत सरकार ने कई यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट्स को ब्लॉक किया था जो फेक न्यूज़ और दुष्प्रचार फैलाने में लिप्त थे। सरकार का कहना है कि डिजिटल स्पेस में भी भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Advertisement
×