कुत्ते काे भी नहीं छोड़ती अब ईडी !
बेंगलुरू (एजेंसी) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दल बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों के उल्लंघन के मामले में एक व्यक्ति के घर पहुंचा। व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपये के कुत्ते का आयात करने का दावा किया था। हालांकि, दावा फर्जी पाया गया। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने पाया कि उस व्यक्ति के पास इतना महंगा कुत्ता खरीदने के लिए ‘कोई साधन नहीं था’, और ऐसी खबरें संभवत: सोशल मीडिया के लिए गढ़ी गई थीं। खबरों के अनुसार, उस व्यक्ति ने दावा किया था कि उसने ‘दुनिया का सबसे महंगा’ कुत्ता आयात किया है, जो कोकेशियन शेफर्ड और वुल्फ का ‘क्रॉस-ब्रीड’ है। यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया और ईडी की नजर उस पर पड़ गई। बताया गया कि जिस कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित की गई थीं, वह उसके पड़ोसी का था और उसकी कीमत ‘एक लाख रुपये भी नहीं’ थी।