मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब बैतूल में ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप से दो बच्चों की मौत का दावा

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में ‘कोल्ड्रिफ' कफ सिरप पीने से 11 बच्चों की मौत के बाद अब बैतूल जिले के आमला प्रखंड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि यही कफ सिरप पीने से...
Advertisement
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में ‘कोल्ड्रिफ' कफ सिरप पीने से 11 बच्चों की मौत के बाद अब बैतूल जिले के आमला प्रखंड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि यही कफ सिरप पीने से वहां के दो बच्चों की मौत हो गई। हालांकि, बैतूल के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने स्पष्ट किया कि दोनों बच्चों का इलाज बैतूल जिले के किसी भी शासकीय या निजी अस्पताल में नहीं हुआ और जिले में ‘कोल्ड्रिफ' सिरप की बिक्री भी नहीं पाई गई है। उन्होंने कहा कि यह मामला बैतूल जिले से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित नहीं है, फिर भी मृतक बच्चों के बैतूल निवासी होने के कारण पूरी संवेदनशीलता से जांच की जा रही है।

आमला प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक नरवारे ने बताया कि दोनों बच्चों की पहचान कलमेश्वर गांव निवासी चार वर्षीय कबीर और जामुन बिछुआ गांव के ढाई वर्षीय गर्मीत के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘दोनों बच्चों को बुखार के इलाज के लिए पड़ोसी छिंदवाड़ा जिले के परासिया ले जाया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ गई। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मौत सिरप की वजह से हुई हैं या नहीं। दोनों बच्चों में गुर्दे की समस्या और पेट में सूजन जैसे लक्षण विकसित हुए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बैतूल से भोपाल भेजा गया था।'

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments