मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Encounter अमृतसर मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी राजा ढेर 

कई गंभीर वारदातों में था शामिल
डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल (दाएं से दूसरे) और एसएसपी अमृतसर देहात सुहेल कासिम मीर (सबसे बाएं) सोमवार को अमृतसर में मुठभेड़ स्थल पर पुलिस टीम के साथ मौजूद।
Advertisement

अमृतसर देहात पुलिस ने सोमवार तड़के रायया के ग्रामीण इलाके में तेज कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी राजा सिंह उर्फ बिल्ला को मुठभेड़ में मार गिराया। रंगदारी, फायरिंग और हत्या जैसे कई मामलों में वांछित राजा के साथ मौजूद उसका साथी मनप्रीत सिंह बाद में ब्यास थाना क्षेत्र के खिलचियां गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

डिआइजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल और एसएसपी अमृतसर सुहेल कासिम मीर ने बताया कि दोनों आरोपी कई हिंसक घटनाओं में शामिल थे। इनमें सोलह नवंबर को किराना कारोबारी मनजीत सिंह की हत्या, फायरिंग और रंगदारी की वारदातें प्रमुख हैं। आरोपी के खिलाफ तरनतारन में भी तीन मामले दर्ज थे।

Advertisement

नाका तोड़कर भागने की कोशिश, एएसआई घायल

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बाइक पर रायया इलाके में घूम रहे हैं। नाका लगाकर की गई जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें रुकने का संकेत दिया, लेकिन वे भागने लगे और इस दौरान बाइक फिसलने से गिर पड़े। बच निकलने के प्रयास में राजा सिंह ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें एएसआइ शंकर के कंधे में गोली लगी।

जवाबी फायरिंग में मारा गया राजा

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजा सिंह को बाबा बकल़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके फरार साथी मनप्रीत सिंह को बाद में दबोच लिया।

 

 

मेटा डिस्क्रिप्शन

 

Advertisement
Tags :
AmritsarCrimeencounterअपराधअमृतसरपंजाब पुलिसमुठभेड़
Show comments