ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रचंड तपिश, झुलस रहा उत्तर भारत, रेड अलर्ट जारी

नयी दिल्ली, 11 जून (एजेंसी)राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। राजस्थान की गर्मी ने इस बार पूरे देशभर के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को राजस्थान का श्रीगंगानगर देश में सीजन का...
Advertisement
नयी दिल्ली, 11 जून (एजेंसी)राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। राजस्थान की गर्मी ने इस बार पूरे देशभर के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को राजस्थान का श्रीगंगानगर देश में सीजन का सबसे गर्म शहर रहा। यहां पारा 48 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

हरियाणा के उचाना में 46 डिग्री और पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

आईएमडी में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि लू चलने के कारण पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए अगले तीन दिन तक रेड अलर्ट जारी रहेगा। विउत्तर-पश्चिम भारत में 13 जून से एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज के साथ हल्की बारिश आंशिक राहत ला सकती है और रेड अलर्ट की जगह ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा सकता है।

भाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। सुबह-सुबह अपने कार्यालयों, बाजारों और शिक्षण संस्थानों की ओर जाने वाले लोग चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से बेहाल दिखे। दिन चढ़ने के साथ ही, लू के थपेड़ों ने स्थिति को और विकट बना दिया। लोग खुद को धूप से बचाने के लिए गमछे, छतरी या कपड़ों का सहारा लेते हुए दिखाई दिए।

उधर, हिमाचल के मैदानी जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मण्डी, सोलन और सिरमौर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, अपराह्न दो बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 ​रहा।

बिजली की मांग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

गर्मी के इस प्रकोप के साथ ही बिजली की खपत में भी अप्रत्याशित उछाल आया है। 10 दिनों के आंकड़े अंबाला सर्कल में बिजली की मांग में तेजी से बढ़ोतरी दर्शाते हैं। बिजली निगम के एक्सईएन विशाल सैनी ने बताया कि पावर हाउस में लगे बड़े ट्रांसफॉर्मरों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए स्वचालित कूलिंग सिस्टम सक्रिय है, और फिलहाल बिजली आपूर्ति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। पंजाब में बिजली की मांग रिकॉर्ड तोड़ 16,249 मेगावाट तक पहुंच गयी।

प्रदेश के 9 जिलों में रेड अलर्ट

हरियाणा में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें सिरसा, रोहतक, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शामिल हैं। यहां विभाग के साथ डीसी ने लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News

Related News