मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चक्रवात ‘फेंगल’ की रफ्तार में थम गया सामान्य जनजीवन

तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध प्रदेश में कई जगह भारी बारिश, अलर्ट भी जारी
चेन्नई में शनिवार को चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण उखड़े पेड़ एवं जल जमाव का मंजर। - प्रेट्र
Advertisement

चेन्नई/अमरावती/पुडुचेरी, 30 नवंबर (एजेंसी)

चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव से शनिवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध प्रदेश में कई जगह भारी बारिश होने से सड़कें जलमग्न हो गयीं। तूफान के कारण सड़क, रेल एवं हवाई यातायात पर भी बुरा प्रभाव पड़ा। हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है, जबकि लाखों को अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। चेन्नई हवाई अड्डे पर दोपहर 12.30 बजे से शाम सात बजे तक विमानों का परिचालन स्थगित कर दिया गया। पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। ‘फेंगल’ के पहुंचने के अनुमान के मद्देनजर, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने करीब 12 लाख निवासियों को एसएमएस के जरिये अलर्ट भेजकर उन्हें सतर्क रहने को कहा है। चेन्नई में, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया और पेड़ उखड़ गए। आसपास के इलाकों में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के प्रस्थान और आगमन का कार्यक्रम प्रभावित हुआ। करीब 18 उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा 12 अन्य उड़ानें विलंबित हुईं। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात फेंगल के कारण दक्षिण तटीय और रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। रविवार को कई जगह भारी बारिश होने की आशंका है।

Advertisement
Show comments