Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिहार चुनाव पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

सीट बंटवारे को लेकर मतभेदों से जूझ रहे दोनों गठबंधन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। पहले चरण का मतदान छह नवंबर को होगा। अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 17 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, जबकि उनकी जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है।

पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं।

Advertisement

राज्य में सत्ता पर काबिज राजग और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने अब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। दोनों गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर अंदरूनी मतभेदों से जूझ रहे हैं, जहां छोटे सहयोगी दल अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। सीट बंटवारे को लेकर राजग में जारी गतिरोध के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को पटना पहुंचे।

Advertisement

Advertisement
×