मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Noida News : नवरात्रि में स्विगी से ऑर्डर की Veg Biryani, निकली ‘नॉनवेज; युवती ने सोशल मीडिया पर अपलोड की वीडियो

उसे ‘चिकन बिरयानी' का पैकेट पकड़ा दिया गया
Advertisement

नोएडा (उप्र), 7 अप्रैल (भाषा)

नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने 4 अप्रैल को ‘वेज (शाकाहारी) बिरयानी' का ऑनलाइन ऑर्डर किया था लेकिन उसे ‘नॉनवेज (मांसाहारी) बिरयानी' दे दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

युवती छाया शर्मा का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध ‘फूड डिलीवरी ऐप-स्विगी' से उसने लखनऊ कवाब परांठा रेस्तरां से ‘वेज बिरयानी' ऑर्डर की थी। उसे ‘चिकन बिरयानी' का पैकेट पकड़ा दिया गया। युवती ने कहा कि उसने जैसे ही बिरयानी खाई तो उसे शक हुआ। उसने जब पड़ताल की तो उसे पता चला कि उसके यहां भेजे गई ‘बिरयानी' ‘वेज' नहीं है बल्कि वह ‘चिकन बिरयानी' है। वह शुद्ध शाकाहारी है और उसने गलती से एक-दो कौर खा लिया, ऐसे में उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

युवती ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस संबंधित रेस्तरां के कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रेस्तरां के मालिक राहुल ने बताया कि वह फिलहाल देहरादून में हैं। राहुल ने कहा कि उनके यहां ‘वेज बिरयानी' नहीं बनती, उनके यहां ‘चिकन बिरयानी' और ‘नॉनवेज बिरयानी' ही बनती हैं। हम अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं कि गलती कैसे हुई।

वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी रेस्तरां पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर ओमपाल सिंह ने रेस्तरां से नमूना लिया और जांच पूरी होने तक उसे (रेस्तरां को) सील कर दिया। मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsNavratri 2025Noida CrimeNoida NewsSwiggyVeg Biryaniदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज