Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दुनिया के किसी नेता ने अभियान रोकने को नहीं कहा

ऑपरेशन सिंदूर ट्रंप के दावों और िवपक्ष के सवालों पर लोकसभा में बोले पीएम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए उस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों और इसे लेकर विपक्षी दलों के सवालों की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री ने कहा, 'दुनिया के किसी भी नेता ने हमें ऑपरेशन (सिंदूर) रोकने के लिए नहीं कहा।’

लगभग सौ मिनट के भाषण में मोदी ने कहा, पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोंकने की साजिश थी। देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया। सेना ने 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ और तय कार्रवाई के अनुसार 22 मिनट में लिया। भारत ने ऐसी रणनीति बनाई, जिसमें उन जगहों पर पहुंचे, जहां पहले कभी नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना। ‘मेड इन इडिया’ ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तानी हथियारों की पोल खोल दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने से नहीं रोका। संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से सिर्फ तीन देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘इस अभियान में दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नही मिला।’

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद की घटनाएं पहले भी होती थीं, लेकिन तब उनके मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे और आगे की तैयारी में लग जाते थे, लेकिन स्थिति बदल गई है और अब हमले के बाद उन्हें नींद नहीं आती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के प्रपंच के प्रवक्ता बन गए हैं। उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के एक बयान की पृष्ठभूमि में कहा, देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे दी है, वह सबूत मांग रहे हैं कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे। उन्होंने कहा कि अब कांगेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता-बिगड़ता है।

प्रधानमंत्री ने अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम के हमलावरों को कल सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव में मार गिराया, लेकिन यहां ठहाके लगाकर पूछा गया कि यह कल ही क्यों हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हताशा और निराशा इस हद तक।’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने किया था फोन : पीएम मोदी ने कहा, ‘नौ मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझसे बात करने का प्रयास किया था। वह घंटे भर कोशिश करते रहे। मैं सेना के साथ बैठक में व्यस्त था। बाद में मैंने उन्हें कॉलबैक किया।’ प्रधानमंत्री के अनुसार, ‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। हम गोली का जवाब गोले से देंगे।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नौ मई की मध्य रात्रि और 10 मई की सुबह हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में ऐसा प्रचंड प्रहार किया, जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की होगी।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद पाकिस्तान ने डीजीएमओ के सामने हमले रोकने की गुहार लगाई। मोदी ने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और दुस्साहस का करारा जवाब दिया जाएगा।

अपनी छवि बचाने के लिए सेना का इस्तेमाल कर रहे प्रधानमंत्री : राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी छवि बचाने के लिए सेना के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी में इंदिरा गांधी का ‘50 प्रतिशत भी साहस’ है तो उन्हें यह बोलना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मध्यस्थता संबंधी दावा झूठा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए लोकसभा में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह समझना चाहिए कि देशहित और सैन्यबल उनकी छवि व ‘पीआर’ से ऊपर हैं। राहुल ने कहा कि यदि सरकार ने चीन और पाकिस्तान के गठजोड़ को लेकर उनकी चेतावनी पर अमल किया होता तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पांच विमानों का नुकसान नहीं होता। उनका कहना था कि नुकसान के लिए भारतीय वायुसेना जिम्मेदार नहीं है, बल्कि राजनीतिक नेतृत्व जिम्मेदार है, जिसने पायलटों के ‘हाथ बांध दिए थे’। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने 29 बार कहा है कि उन्होंने युद्धविराम कराया है। अगर वह (ट्रंप) गलत हैं तो प्रधानमंत्री यहां सदन में कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।’ राहुल ने कहा, ‘राजनाथ सिंह जी ने अपने भाषण में 1971 और ऑपरेशन सिंदूर की तुलना की। मैं उनको याद दिलाना चाहता हूं कि 1971 में राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। अमेरिका का सातवां बेड़ा आ रहा था, लेकिन उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने कहा कि हमें बांग्लादेश में जो करना है, हम करेंगे।’ राहुल ने सरकार पर कूटनीतिक विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के पीछे का शख्स पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर है। मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच पर मुलाकात थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं कहा।’

मुठभेड़ कल ही क्यों हुई : अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोग सरकार की ओर से दिये गए आश्वासन पर पहलगाम गये थे। वहां सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? अखिलेश ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दिन ही कश्मीर में ‘ऑपरेशन महादेव’ संचालित होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुठभेड़ कल ही क्यों हुई? उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमें पाकिस्तान से खतरा है, तो चीन ‘राक्षस’ है। वह हमारी जमीन और बाजार, दोनों छीन लेगा। सपा प्रमुख ने कहा कि यह हमारी विदेश नीति का संकटकाल है।

‘मेरी मां के आंसुओं की बात हुई, पर सुरक्षा चूक पर नहीं’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने मेरी मां के आंसुओं तक की बात की, लेकिन यह नहीं बताया कि जब पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे तो ऑपरेशन सिंदूर को अचानक क्यों रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह नहीं बताया कि पहलगाम हमला कैसे हुआ और क्यों हुआ। बैसरन घाटी में सुरक्षा क्यों नहीं थी? लोग सरकार के भरोसे वहां गये थे और सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया।

Advertisement
×