Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच लॉकिंग सिस्टम में कोई समस्या नहीं : एयर इंडिया

एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े पर ईंधन नियंत्रण स्विच (एफसीएस) की लॉकिंग प्रणाली का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है और उसमें कोई भी समस्या नहीं मिली। अहमदाबाद विमान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एयर इंडिया विमान की सांकेतिक तस्वीर।
Advertisement

एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े पर ईंधन नियंत्रण स्विच (एफसीएस) की लॉकिंग प्रणाली का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है और उसमें कोई भी समस्या नहीं मिली। अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद नागर विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया को 21 जुलाई तक यह निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।

टाटा समूह की एयर इंडिया ने कहा कि उसकी दोनों एयरलाइंस ने 14 जुलाई को जारी डीजीसीए के निर्देशों का अनुपालन कर लिया है। एयर इंडिया के बेड़े में बोइंग 787 शामिल हैं, जबकि इसकी कम किफायती सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस में बोइंग 737 विमानों का संचालन होता है। इनके अलावा, अन्य घरेलू एयरलाइन कंपनियां इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर भी अपने परिचालन में इस तरह के विमानों का उपयोग करती हैं।

Advertisement

एयर इंडिया के बोइंग 787-8 दुर्घटना पर एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट कहती है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति एक सेकंड के भीतर बंद कर दी गई थी, जिससे कॉकपिट में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

Advertisement
×