निपाह संक्रमण का कोई नया मामला नहीं
कोझिकोड, 18 सितंबर (एजेंसी) केरल सरकार ने सोमवार को बताया कि राज्य में 16 सितंबर से निपाह वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 61 लोगों के नमूने की...
Advertisement
कोझिकोड, 18 सितंबर (एजेंसी)
केरल सरकार ने सोमवार को बताया कि राज्य में 16 सितंबर से निपाह वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 61 लोगों के नमूने की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर है या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए आनुवंशिक अनुक्रमण (जीनोम में परिवर्तन) के परिणाम आज शाम या फिर कल (मंगलवार) तक उपलब्ध हो पाएंगे। मंत्री ने बताया कि इस बीच केंद्रीय दल जमीनी स्तर पर उतरकर सभी संबंधित जगहों पर सर्वेक्षण कर रहे हैं। राज्य में निपाह संक्रमण का अंतिम मामला 15 सितंबर को दर्ज किया गया था। नौ साल के एक बच्चे सहित चार संक्रमित लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

