ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कोई किसान पीछे न छूटे, सभी आगे बढ़ें : मोदी

पीएम ने बजट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सुझाव देने का किया आग्रह
Advertisement
नयी दिल्ली, 1 मार्च (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कृषि और ग्रामीण विकास के लिए बजटीय प्रस्तावों के शीघ्र कार्यान्वयन का आह्वान किया। उन्होंने कृषि हितधारकों से नये बजट पर विचार-विमर्श करने के बजाय ‘कार्रवाई' पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार विकसित भारत के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है और हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी किसान पीछे न छूटे तथा प्रत्येक किसान आगे बढ़े।

Advertisement

बजट के बाद ‘कृषि और ग्रामीण समृद्धि' पर आयोजित वेबिनार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह बजट सरकार के तीसरे कार्यकाल में एक सुसंगत नीतिगत दृष्टिकोण के साथ ‘विकसित भारत' के दृष्टिकोण के नये विस्तार को दर्शाता है।

मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट को तेजी से क्रियान्वित करना महत्वपूर्ण है। बजट तैयार हो चुका है और हमारा पूरा ध्यान कार्रवाई पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि को वृद्धि का पहला इंजन माना जाता है और सरकार कृषि वृद्धि और ग्रामीण समृद्धि हासिल करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। दालों के उत्पादन के बारे में पीएम ने सुधार की बात स्वीकार की।

....

'दुनिया के कारखाने के रूप में उभर रहा भारत'

पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि उनका ‘वोकल फॉर लोकल' अभियान अब रंग ला रहा है, क्योंकि भारतीय उत्पाद वैश्विक हो रहे हैं और दुनिया भर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अनंत नवोन्मेषों, किफायती समाधान खोजने और उन्हें विश्व को उपलब्ध कराने की भूमि बन रहा है। उन्होंने कहा कि देश अब विनिर्माण केंद्र और दुनिया के कारखाने के रूप में उभर रहा है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने राजनीति और शिक्षा जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई जानी-मानी वैश्विक हस्तियों से मुलाकात की और उनके साथ विचार साझा किए। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट, श्रीलंका के पूर्व पीएम रानिल विक्रमसिंघे, कार्लोस मोंटेस और जोनाथन फ्लेमिंग से मिले।

 

Advertisement