Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Nitish Rana Fight : T20 मैच में इस खिलाड़ी से भिड़े गोविंदा के दामाद, अंपायर ने किया बचाव

गोविंदा के दामाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान नितीश राणा की बहस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Nitish Rana Fight : उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच कल यानि 11 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ। यह मैच बेंगलुरु के एम चि‍न्नास्वमी स्टेडियम में खेला गया, लेकिन इस दौरान गोविंदा के दामाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान नितीश राणा की बहस चर्चा का विषय बन गई।

Advertisement

दरअसल, इस दौरान नितीश राणा की आयुष बदोनी के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जिसके कारण मैदानी अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। यह बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली पारी के 13वें ओवर में हुआ। राणा द्वारा प्रियांश आर्य और यश ढुल के बीच 81 रन की ओपनिंग साझेदारी को समाप्त करने के बाद बदोनी क्रीज पर नए थे।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि राणा और बदोनी की प्रतिक्रिया किस वजह से हुई, लेकिन ऐसा लगता है कि यह तब शुरू हुआ जब 13वें ओवर की शुरुआत में राणा ने अपनी गेंदबाजी की लय खो दी। अगली गेंद पर, जब राणा गेंदबाजी करने के लिए दौड़े तो बदोनी ने अपनी बल्लेबाजी की मुद्रा से बाहर निकल लिया। बदोनी ने इसके बाद अगली गेंद को लेग साइड में सिंगल के लिए भेजा।

जैसे ही युवा खिलाड़ी नॉन-स्ट्राइकर के छोर की ओर भागा, राणा क्रीज के पार चले गए ताकि बल्लेबाज सीधे उनके रास्ते में आ जाए, जिससे बदोनी धीमे हो गए। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को घूरना भी शुरू कर दिया, फिर बीच-बचाव करने के लिए अंपायर ने दौड़ लगाई।

बता दें कि, इस मैच में दिल्ली की टीम ने उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका अगला मुकाबला मध्य प्रदेश से होगा, जिसने क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र को छह विकेट से हराया था। यह टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को बेंगलुरु में होगा।

Advertisement
×