यहां के गांधी मैदान में बृहस्पतिवार को नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एनडीए के विभिन्न दलों के बड़े नेता इस विशाल समारोह का गवाह बने। नीतीश के बाद सम्राट चौधरी और विजय कुमार को गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ दिलाई। कुल 26 मंत्रियों ने भी इस दौरान शपथ ली। भाजपा से 14, जेडीयू से आठ, एलजेपी से दो और हम एवं आरएलएम से एक-एक मंत्री बने। मंत्रिमंडल में आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को भी शामिल किया गया जो विधायक नहीं हैं।
अपने वादे पूरे करे सरकार : तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नयी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विपक्षी दलों का कोई प्रमुख नेता शामिल नहीं हुआ। तेजस्वी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर नीतीश कुमार को बधाई दी।

