Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गडकरी ने कहा, शासक वही जो आलोचना झेल सके, Democracy में शासक असहमति को बर्दाश्त करता है

कहा- लेखकों और बुद्धिजीवियों को निडर होकर अपनी बात रखनी चाहिए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नितिन गडकरी की फाइल फोटो।
Advertisement

पुणे, 21 सितंबर (भाषा)

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी परीक्षा यह है कि शासक अपने खिलाफ व्यक्त की गई सबसे मजबूत राय को भी बर्दाश्त करता है और इसपर आत्मचिंतन करता है।

Advertisement

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने यहां एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि लेखकों और बुद्धिजीवियों को निडर होकर अपनी बात रखनी चाहिए।

गडकरी ने कहा, 'लोकतंत्र की सबसे बड़ी परीक्षा यह है कि राजा अपने खिलाफ व्यक्त की गई सबसे मजबूत राय को भी बर्दाश्त करता है और उस पर आत्मचिंतन करता है।

कुछ दिन पहले गडकरी ने नागपुर के एक समारोह में प्रधानमंत्री पद को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया कि एक नेता ने उनके सामने प्रस्ताव रखा था कि अगर वे प्रधानमंत्री बनते हैं, तो उनका समर्थन किया जाएगा। हालांकि, गडकरी ने उस नेता की पार्टी का नाम उजागर नहीं किया।

उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'एक घटना मुझे याद आती है। एक नेता थे, जिनका नाम मैं नहीं बताऊंगा। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे। मैंने उनसे पूछा कि आप मेरा समर्थन क्यों करेंगे? और मैं आपसे समर्थन क्यों लूं? प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपनी संस्था और अपने दृढ़ विचारों के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं किसी पद के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा। मेरे लिए दृढ़ संकल्प ही सर्वोपरि है। मुझे लगता है कि लोकतंत्र की असली ताकत यही है।'

Advertisement
×