माता-पिता खो चुकी नीतिका को मिला प्रधानमंत्री का दुलार
हिमाचल प्रदेश में आई भीषण आपदा में अपना पूरा परिवार खो चुकी नन्ही नीतिका से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांगड़ा हवाई अड्डे पर मिले। प्रधानमंत्री ने 1 वर्ष 25 दिन की इस बच्ची को पहले टॉफी दी और फिर गोद में उठाकर दुलार किया। उसकी बुआ किरना देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बच्ची के भविष्य और भले के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
बता दें कि मंडी जिले के सराज क्षेत्र में 29 जून को बादल फटने से आई बाढ़ ने नीतिका से उसके माता-पिता और दादी को छीन लिया था। नीतिका पर टूटे दुख के पहाड़ ने प्रदेश में हर किसी को भावुक कर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक जयराम ठाकुर ने जब गांव पहुंचकर इस बच्ची को गोद में उठाया था, उसी दिन से इसे सराज की बेटी का नाम दिया गया। पूरा प्रदेश और देश उसका सहारा बन गया है। प्रशासन ने नीतिका के नाम से बैंक खाता खोला है, जिसमें लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। कुछ दानवीरों ने उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने का जिम्मा भी लिया है।
कृष्णा देवी की बातें सुन भावुक हुए पीएम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गग्गल एयरपोर्ट पर विभिन्न क्षेत्रों के आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द सुना। मंडी शहर के पैलेस वार्ड जेलरोड की कृष्णा देवी की बातें सुनकर वह भावुक हो गये। कृष्णा देवी ने 30 जुलाई को आई बाढ़ में अपना छोटा बेटा, बड़ी बहू और जवान पोता खो दिया था।