ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में नौ भारतीयों की मौत

नयी दिल्ली (एजेंसी) पश्चिमी सऊदी अरब के जीजान के निकट एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। जेद्दा स्थित भारतीय मिशन ने कहा कि वह पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है तथा प्राधिकारियों एवं परिवारों के...
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी)

पश्चिमी सऊदी अरब के जीजान के निकट एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। जेद्दा स्थित भारतीय मिशन ने कहा कि वह पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है तथा प्राधिकारियों एवं परिवारों के संपर्क में है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। हम परिवारों के संपर्क में हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। आगे की पूछताछ के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है।’

Advertisement

Advertisement