ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Nimisha Priya: यमन से आई बड़ी खबर, भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टली

Nimisha Priya: याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि फांसी स्थगित कर दी गई है
निमिषा प्रिया। X@YemenOnlineinfo
Advertisement

Nimisha Priya:  सुप्रीम कोर्ट को शुक्रवार को सूचित किया गया कि यमन में हत्या के जुर्म में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी पर रोक लग गई है।

केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ को बताया कि इस मामले में ‘‘प्रयास जारी हैं।''

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रिया सुरक्षित वापस आ जाएं। पीठ ने कहा, ‘‘ सरकार हर संभव मदद कर रही है।'' याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि पहले उन्हें (नर्स को) क्षमादान मिले, उसके बाद ‘‘ब्लड मनी'' का मुद्दा आएगा।

याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि फांसी स्थगित कर दी गई है। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तिथि निर्धारित की है।

शीर्ष अदालत यमन में फांसी की सजा का सामना कर रही प्रिया (38) को बचाने के लिए राजनयिक माध्यमों का इस्तेमाल करने के वास्ते केंद्र को निर्देश देने संबंधी एक याचिका पर सुनवाई कर रही है।

प्रिया को पहले फांसी 16 जुलाई को दी जानी थी। केरल के पलक्कड़ जिले की नर्स प्रिया को 2017 में अपने यमनी व्यापारिक साझेदार की हत्या का दोषी ठहराया गया था। उसे 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी और उसकी अंतिम अपील 2023 में खारिज कर दी गई थी। वह वर्तमान में यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian nurse Nimisha PriyaKerala nurseNimisha PriyaNimisha Priya hangingYemen Indian nurseकेरल नर्सनिमिषा प्रियानिमिषा प्रिया फांसीभारतीय नर्स निमिषा प्रियायमन भारतीय नर्सहिंदी समाचार