Nikolaj India Tour : इंडिया टूर पर हैं गेम ऑफ थ्रोन्स फेम हॉलीवुड एक्टर निकोलाज, फैन की सेल्फी ने खोला राज
Nikolaj India Tour : हॉलीवुड टेलीविजन सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभिनेता निकोलाज कोस्टर-वाल्डो भारत की यात्रा पर हैं। उन्हें बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में देखा गया। सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' की एक उपयोगकर्ता ने अभिनेता से मुलाकात का एक वीडियो साझा किया। अभिनेता के प्रशंसक ने कोस्टर-वाल्डो का वीडियो बनाया और उनके साथ सेल्फी भी ली।
प्रशंसक ने बताया कि जब वह कैफे में थीं तो उनकी मुलाकात अभिनेता कोस्टर-वाल्डो से हुई। उन्होंने यह वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘जब मैं बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में थी और मैं जब अपना वीडियो बना रही थी तो मैंने देखा कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभिनेता निकोलाज कोस्टर-वाल्डो उर्फ जैमे लैनिस्टर मेरे ठीक पीछे खड़े हैं।''
कैफे के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक और पोस्ट साझा की गई, जिसमें अभिनेता अपनी टीम के साथ देखे जा सकते हैं। पोस्ट में लिखा गया, ‘‘राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैफे में सितारों से सजी एक यादगार शाम! आज हमें बेहद प्रतिभाशाली निकोलाज विलियम कोस्टर-वाल्डो और उनकी टीम की मेज़बानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।''
पोस्ट में आगे लिखा गया, ''अपने शानदार अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए दुनिया भर में मशहूर निकोलाज का आना हमारे लिए वाकई एक यादगार पल रहा। हमारे दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए आपका धन्यवाद।''