Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Nikki Murder Case : सीसीटीवी फुटेज, अस्पताल मेमो... परिवार के बयानों से गहराया निक्की की हत्या का रहस्य

पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि सभी तथ्यों की जांच के बाद ही निष्कर्ष निकाला जाएगा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
निक्की की फाइल फोटो व पुलिस गिरफ्त में आरोपी। पीटीआई
Advertisement

गौतमबुद्ध नगर में एक महिला की कथित रूप से देहज के लिए जलाकर हत्या करने का मामला नए सबूत सामने आने के बाद और उलझ गया है। इन साक्ष्यों में अस्पताल का एक मोमो है, पति विपिन भाटी का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज और लोगों के बयान शामिल हैं। आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को 26 वर्षीय निक्की भाटी को उसके पति और सुसराल वालों ने जलाकर मार दिया।

भाटी परिवार के घर के पास एक दुकान के बाहर की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक एक कार के पीछे खड़ा है। फिर अचानक भागता है। स्थानीय लोगों का दावा है कि वह विपिन है। कुछ ही देर बाद, वह वापस लौटता है और पास खड़ी कार की ओर तेजी से बढ़ता है। इसके तुरंत बाद, एक बुजुर्ग और कई स्थानीय लोग भाटी परिवार के घर की ओर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं, जबकि आस-पड़ोस की महिलाएं घबराई हुई दिखाई देती हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो घटना के वक्त का है। वीडियो जांच का हिस्सा है।

Advertisement

पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि सभी तथ्यों की जांच के बाद ही निष्कर्ष निकाला जाएगा। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार ने बताया कि यह जांच का हिस्सा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच सभी संभावित पहलुओं पर आधारित होगी और पूरी होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। विपिन ने निक्की (26) को उनके ग्रेटर नोएडा के सिरसा स्थित घर में कथित तौर पर पीटा, ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और आग लगा दी। दिल्ली के एक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

मामले में विपिन, उसके माता-पिता सतवीर और दया और भाई रोहित को गिरफ्तार किया गया है। विपिन को रविवार को उस समय पैर में गोली मारी गई थी जब वह कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। उसके परिवार का आरोप है कि 2016 में शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा था। हालांकि उन्होंने उसे एक स्कॉर्पियो एसयूवी, मोटरसाइकिल और गहने दिए थे। उनका दावा है कि बाद में उस पर 36 लाख रुपये और एक लग्जरी कार के लिए दबाव डाला गया। शुरू में जिस निजी अस्पताल में निक्की को भर्ती कराया गया था, वहां से प्राप्त मेमो में लिखा है: "घर पर गैस सिलेंडर फटने से मरीज काफी गंभीर रूप से जल गया है।

इसमें कहा गया है कि निक्की को एक रिश्तेदार (विपिन की बुआ का बेटा) देवेंद्र लेकर आया था और उसकी हालत गंभीर थी। हालांकि, प्राथमिकी के अनुसार, निक्की की बहन कंचन ने आरोप लगाया कि निक्की को जानबूझकर आग लगाई गई थी। उसने शिकायत की कि उसकी और निक्की की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से "बिना किसी दहेज" के हुई थी। उसकी बहन पर विपिन और उसके परिवार ने हमला किया था। कंचन की भी इसी परिवार में शादी हुई है।

Advertisement
×