NIA raid in Punjab: कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर हमले के मामले में NIA की पंजाब में छापामारी
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) NIA raid in Punjab: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय उच्चायोग पर हमला किए जाने के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब में छापे मारे। आतंकवाद...
Advertisement
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा)
NIA raid in Punjab: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय उच्चायोग पर हमला किए जाने के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब में छापे मारे।
Advertisement
आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए ने इस संबंध में पिछले साल जून में मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि NIA पंजाब में छापे मार रही है। मामला कनाडा के ओटावा में 23 मार्च 2023 को भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन से संबंधित है।
NIA की प्राथमिकी के अनुसार, ‘इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए और उच्चायोग की दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगा दिया तथा उच्चायोग भवन के अंदर दो ग्रेनेड फेंके।'
Advertisement
×