मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

NIA ने ‘सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले में कश्मीर में आठ स्थानों पर छापे मारे

White-collar terrorist module: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में शामिल ‘‘सफेदपोश'' आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में सोमवार को कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की।...
Advertisement

White-collar terrorist module: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में शामिल ‘‘सफेदपोश'' आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में सोमवार को कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि NIA के दलों ने शोपियां में मौलवी इरफान अहमद वागे के आवास पर छापा मारा। वागे का नाम कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और हाल ही में सामने आए ‘सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल में लोगों की शामिल करने के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में उभरा है।

Advertisement

वागे उसे अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और NIA ने पिछले महीने कार विस्फोट मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद उसे हिरासत में ले लिया था।

इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा और सम्बूरा इलाकों में भी छापे मारे गए।

उन्होंने बताया कि ये स्थान दिल्ली कार विस्फोट मामले से जुड़े लोगों से संबंधित हैं। इसके अलावा जांच एजेंसी ने डॉ. अदील अहमद राठेर के आवास की तलाशी ली, जिन्हें नवंबर के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement
Tags :
Delhi blast caseHindi NewsNIA raidRed Fort BlastWhite collar terror module caseएनआईए का छापादिल्ली विस्फोट केसलाल किला विस्फोटसफेदपोश आतंकी मॉड्यूल मामलाहिंदी समाचार
Show comments