Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

NIA RAID पंजाब, हरियाणा में कई जगह एनआईए के छापे

गैंगस्टरों और आतंकियों के नेटवर्क पर निशाना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बठिंडा, 11 दिसंबर (निस)

NIA RAID राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पंजाब के बठिंडा, मानसा, मुक्तसर, मोगा, संगरूर और हरियाणा में डबवाली के इलाकों में छापे मारे। माना जा रहा है कि गैंगस्टरों और आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए यह कार्रवाई की गयी।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल उर्फ अर्श डल्ला के करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी गयी। बठिंडा में मौड़ मंडी, अमरपुरा बस्ती और गांव जंडांवाला समेत करीब आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की गई। मौड़ मंडी में अर्श डल्ला के करीबी संदीप ढिल्लों के रिश्तेदार वेद बूटा सिंह जंडांवाला और बॉबी नाम के शख्स के रिश्तेदारों के घर पर छापे मारे गये।

मानसा में विशाल सिंह उर्फ सुखवीर सिंह और मेहशी बॉक्सर के घर पर छापे मारे गये। विशाल सिंह फिलहाल पटियाला जेल में बंद है और महेशी बॉक्सर नशा तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है। श्री मुक्तसर साहिब में ड्रग्स मामले को लेकर अमनदीप नाम के शख्स के घर पर छापेमारी की गयी, जो नाभा जेल में बंद है।

NIA RAID डबवाली: जेल में बंद युवक और नगर परिषद कर्मी के घर दबिश

डबवाली (निस) : एनआईए की टीम ने उपमंडल में गांव लोहगढ़ और डबवाली के वार्ड 20 के धालीवाल नगर में दो घरों में छापेमारी की। गांव लोहगढ़ में अमृतपाल उर्फ राजू नामक युवक के परिवार से पूछताछ की गयी, जो बठिंडा जेल में बंद है। एनआईए पहले भी दो बार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में राजू से पूछताछ कर चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक एनआईए को उसके लॉरेंस गैंग से संबंध होने का संदेह है। उसके भाई आजाद सिंह के मुताबिक एनआईए टीम ने उससे राजू के बारे में पूछताछ की। वहीं, नगर परिषद के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी बलराज उर्फ विक्की के धालीवाल नगर स्थित घर पर छापा मारा गया। जानकारी के अनुसार, उससे अमृतपाल उर्फ ​​राजू और आतंकी अर्श डल्ला के बारे में कई सवाल पूछे गये।

NIA RAID संगरूर जिले के गांव माझी में सिपाही के घर पूछताछ

संगरूर (निस) : संगरूर जिले के गांव माझी में बुधवार तड़के एनआईए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची। टीम ने एक सिपाही के घर पर छापा मारा और पूरे इलाके को सील कर दिया। सिपाही के भाई ने बताया कि घर की तलाशी ली गयी और एक मोबाइल नंबर के बारे में पूछताछ की गयी। एक व्यक्ति के बारे में भी पूछा गया। टीम ने उनके मोबाइल फोन भी चेक किये। सुबह करीब 6 बजे पहुंची टीम की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक चली। डीएसपी राहुल ने एनआईए टीम के आने की पुष्टि की।

Advertisement
×