Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के मामले में NIA ने तीन आरोपियों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र

Amritsar Temple Grenade Attack: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब के अमृतसर में एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
साकेतिक फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

Amritsar Temple Grenade Attack: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब के अमृतसर में एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, एनआईए ने विशाल गिल, भगवंत सिंह और दीवान सिंह पर अमृतसर के छेहरटा स्थित ठाकुरद्वार सनातन मंदिर पर हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के मामले में आरोपपत्र दायर किया है। शुक्रवार को मोहाली की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया।

Advertisement

एजेंसी ने बताया कि गिल उन दो बाइक सवार हमलावरों में से एक था, जिन्होंने 15 मार्च को तड़के मंदिर में ग्रेनेड फेंका था। दूसरा हमलावर गुरसिदक सिंह हमले के दो दिन बाद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। आरोपपत्र के अनुसार, भट्टी ने हमले से पहले व बाद में हमलावरों को शरण, ग्रेनेड सुरक्षित रूप से छिपाने व रेकी के लिए मोटरसाइकिल और रसद सहायता प्रदान कर उनकी मदद की थी।

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सनी पर सह-आरोपियों को पनाह देने और सबूत नष्ट करने में अहम भूमिका निभाने के लिए आरोप पत्र दायर किया गया। एक अन्य प्रमुख आरोपी शरणजीत कुमार को एनआईए ने पांच सितंबर को बिहार के गयाजी से गिरफ्तार किया था। एनआईए ने बताया कि कुमार और फरार आरोपी बादलप्रीत सिंह के खिलाफ जांच जारी है।

एजेंसी ने कहा कि मामले की जांच में विदेशों से वित्तपोषण का भी खुलासा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। बयान में कहा गया कि मामले में अन्य फरार लोगों की पहचान करने और हमले में शामिल आतंकी मॉड्यूल के अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Advertisement
×