ज्ञान ठाकुर/निस
शिमला, 8 नवंबर
हिमाचल प्रदेश में बीती 30 अक्तूबर को हुए 3 विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित कांग्रेस के 3 विधायकों को आज शिमला में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अपने चैंबर में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इन नवनिर्वाचित विधायकों में जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी और फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इन तीन विधायकों के चयन के साथ विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है जबकि भाजपा के 43 विधायक हैं। इसके अलावा एक विधायक माकपा और दो निर्दलीय हैं।

नवनिर्वाचित तीनों विधायकों ने इस मौके पर मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कई अन्य कांग्रेस नेता तथा विधानसभा सचिव भी इस मौके पर मौजूद रहे।
