ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

New Year 2025 : क्रिसमस और नए साल का जश्न नहीं पड़ेगा फीका, दिल्ली पुलिस ने कर लिए ये इअंजताम

New Year 2025 : क्रिसमस और नए साल का जश्न नहीं पड़ेगा फीका, दिल्ली पुलिस ने कर लिए ये इअंजताम
Advertisement

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा)

New Year 2025 : दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले पूरे शहर, खासकर इसकी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती दिल्ली की सीमाओं पर 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हरियाणा और उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश के 10 से अधिक स्थानों पर हमने सुरक्षा बढ़ा दी है।''

उन्होंने बताया कि मध्य और नई दिल्ली क्षेत्रों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने और राजस्थान के निकट होने के कारण त्योहारों के दौरान अच्छी खासी संख्या में इन राज्यों के लोग दिल्ली में आते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कर्मचारियों को रात में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में आने वालों पर नजर रखने के लिए होटल की भी जांच की जाएगी। होटल कर्मचारियों को उचित दस्तावेज रिकॉर्ड रखने के लिए कहा गया है।''

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों के उपद्रव से निपटने के लिए सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां, अवरोधक और बल तैनात किए जाएंगे, जिनमें अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी शामिल है। दिल्ली यातायात पुलिस ने त्योहारों के दौरान मोटरसाइकिल स्टंट और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए भी एक योजना तैयार की है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने क्षेत्रों में एक पुख्ता योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि 15 जिलों के पुलिस उपायुक्त दो पाली में तैनाती की व्यवस्था करेंगे।

Advertisement
Tags :
ChristmasDaink Tribune NewsDelhi Policelatest newsNew YearNew Year 2025New Year celebrations