Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi में नई सरकार जल्द संभालेगी सत्ता, सचिवालय में किया जा रहा मरम्मत एवं रखरखाव कार्य

चुनाव में भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से जीती 48
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद यहां अब नई सरकार सत्ता संभालने वाली है, जिसको देखते हुए दिल्ली सचिवालय में पूर्व मंत्रियों की नामपट्टिकाएं बदलने, मरम्मत और अन्य नियमित रखरखाव कार्य किए जा रहे हैं।

Advertisement

पांच फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीती थीं और वह 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। हालांकि पार्टी की विधायक दल की बैठक अभी नहीं हुई है जिसमें सदन का नेता चुना जाएगा जो दिल्ली का नया मुख्यमंत्री होगा। सरकारी रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मतगणना के दौरान शनिवार को ही दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सचिवालय परिसर को नयी सरकार के स्वागत के लिए तैयार करने के लिए नियमित रखरखाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

पिछली सरकार के मंत्रियों की नामपट्टिकाएं हटा दी गईं, तथा उनके कार्यालयों को भी नई मंत्रिपरिषद के लिए सुसज्जित किया जा रहा है। आतिशी ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उपराज्यपाल ने नयी सरकार के गठन तक उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया। कार्यकारी मुख्यमंत्री के कार्यालय के बाहर लगी नामपट्टिका भी हटा दी गई। सरकारी रिकॉर्ड की शुचिता बनाए रखने के लिए विभिन्न विभागों की फाइलों को भी सुरक्षित कर लिया गया।

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले सप्ताह सभी विभागों को आदेश जारी करके यह सुनिश्चित करने को कहा था कि उसकी पूर्व अनुमति के बिना कोई भी फाइल, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड, दस्तावेज दिल्ली सचिवालय और मंत्रियों के कैंप कार्यालयों से बाहर न ले जाया जाए।

Advertisement
×