Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Nepal Gen-Z Protest : नेपाल के हालात पर कांग्रेस की पैनी निगाह, कहा- रिश्तों में दोहराई न जाए पुरानी भूल

कांग्रेस ने नेपाल की स्थिति पर नजर बनाए रखने तथा 'पूर्व के अनुभवों से सीख' लेने की वकालत की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नेपाली सेना के जवान सिंह दरबार कार्यालय परिसर के पास सड़क पर गश्त करते हुए। रॉयटर्स
Advertisement

Nepal Gen-Z Protest : कांग्रेस ने नेपाल की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि भारत को वहां के हालात पर नजर बनाए रखने और इंतजार करने (वेट एंड वाच) की रणनीति पर अमल करना चाहिए तथा जो कुछ हुआ है उसे समझना, आत्मसात करना और ‘‘उससे सबक लेना'' जरूरी है। पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने यह भी कहा कि नेपाल में हो रही घटनाएं चिंता का विषय हैं, लेकिन भारत अभी कुछ खास नहीं कर सकता।

खुर्शीद ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार के स्तर पर इस बारे में विचार हो रहा होगा कि कि हम कैसे मदद कर सकते हैं। उन्होंने यह टिप्पणी नेपाल में गंभीर राजनीतिक संकट के बीच की है। प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों में घुसकर संसद और कई बड़े नेताओं के घरों में आग लगा दी। हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है। खुर्शीद ने कहा कि भारत के लोगों के लिए यह स्थिति चिंता का विषय है क्योंकि दोनों देशों के बीच गहरे रिश्ते हैं।

Advertisement

उनका कहना था कि (नेपाल का) नेतृत्व करने वाली कई पीढ़ियों ने भारत में शिक्षा हासिल की हैं। उनमें से कई के रिश्तेदार भारत में हैं। हमें अपने पड़ोसी देश और उसके लोगों, दोनों की फिक्र है। पारंपरिक रूप से, चाहे कुछ भी हुआ हो और नेपाली राजनीति में जो भी बदलाव आए हों, हम हमेशा उनके लोकतंत्र के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं। वहां जो हो रहा है वह दुखद और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और भारतीय नागरिक बस यही प्रार्थना कर सकते हैं। नेपाल के लिए अच्छे भविष्य की कामना कर सकते हैं और जल्द से जल्द वहां शांति लौट आए।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के पास अभी स्थिति पर नजर बनाए रखने और इंतजार करने के के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बहुत बारीकी, बहुत सावधानी, बहुत सहानुभूतिपूर्वक देखना होगा। यह ज़रूरी है क्योंकि आप जानते हैं कि जब इस तरह की अशांति होती है, तो हर तरह के लोग दूसरों के लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करते हैं, जिन्हें वे पसंद नहीं करते।

नेपाल संकट से भारत को क्या सबक सीखना चाहिए, इस बारे में पूछे जाने पर, खुर्शीद ने कहा कि पूरे क्षेत्र में हम विभिन्न क्षेत्रों में एक-दूसरे के अनुभवों और तरक्की से सीखते हैं। जो कुछ भी एक पड़ोसी को प्रभावित करता है, जो कुछ भी एक दोस्त को प्रभावित करता है, वह अनिवार्य रूप से, परोक्ष रूप से आपको भी प्रभावित करता है। मुझे लगता है कि जो कुछ भी हुआ है उसे समझना, आत्मसात करना, अच्छे की उम्मीद करना और निश्चित रूप से उससे सबक लेना जरूरी है।

Advertisement
×