कश्मीर विलय पटेल की इच्छा नेहरू ने पूरी नहीं की : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर करारा प्रहार करते हुए दावा किया कि उन्होंने पूरे कश्मीर का भारत संघ में विलय करने की सरदार वल्लभभाई पटेल की इच्छा पूरी नहीं होने दी। सरदार...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर करारा प्रहार करते हुए दावा किया कि उन्होंने पूरे कश्मीर का भारत संघ में विलय करने की सरदार वल्लभभाई पटेल की इच्छा पूरी नहीं होने दी। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर राष्ट्रीय समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ‘कश्मीर’ पर हुई गलतियों का परिणाम देश ने दशकों तक हिंसा और रक्तपात के रूप में झेला। अपने संबोधन में, मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संदर्भ देते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने देखा है, ‘आज अगर कोई भारत की तरफ आंख उठाता है, तो वह घर में घुसकर मारता है। यह भारत के दुश्मनों के लिए एक संदेश है। यह लौहपुरुष सरदार पटेल का भारत है, जो अपनी सुरक्षा और सम्मान से कभी भी समझौता नहीं करता है।’ प्रधानमंत्री ने घुसपैठ से जुड़ा मुद्दा भी उठाया और उन्होंने इससे राष्ट्रीय एकता एवं जनसांख्यिकीय संतुलन को ‘गंभीर खतरा’ बताया। प्रधानमंत्री के संबोधन में राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा, घुसपैठ की समस्या पर मुख्य रूप से जोर रहा। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, ‘कश्मीर पर कांग्रेस ने जो गलती की थी, उसकी आग में देश दशकों तक जला, कांग्रेस की लचर नीतियों के कारण कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के अवैध कब्जे में चला गया।
आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए : खड़गे
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के लिए यही संगठन जिम्मेदार है। खड़गे ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा व्यक्तिगत विचार है और खुलकर बोलूंगा कि (आरएसएस पर प्रतिबंध) लगना चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो चीजें (आरएसएस को लेकर) हमारे सामने रखी हैं, अगर उसकी मर्यादा प्रधानमंत्री मोदी और शाह रखते हैं तो यह (प्रतिबंध) होना चाहिए।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘आज देश में जो गड़बड़ियां हो रही हैं और कानून-व्यवस्था की समस्यां पैदा हो रही हैं, ये सब भाजपा और आरएसएस की वजह से हैं।’

