नीट-यूजी का केंद्रवार और शहरवार परिणाम घोषित
नयी दिल्ली, 20 जुलाई (एजेंसी) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। यह परीक्षा जांच के घेरे में है। नीट-यूजी के परिणाम चार जून को घोषित किए गए...
Advertisement
नयी दिल्ली, 20 जुलाई (एजेंसी)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। यह परीक्षा जांच के घेरे में है। नीट-यूजी के परिणाम चार जून को घोषित किए गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन्हें इस प्रारूप में प्रकाशित किया गया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि अभ्यर्थियों की पहचान उजागर न करते हुए परिणाम घोषित किए जाएं तािक पता लग सके कि कथित विवादित केंद्रों पर परीक्षा देने वालों को अन्य स्थानों के अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक अंक तो नहीं मिले। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। परीक्षा 5 मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

