NEET Candidate Suicide : 'हकीकत' ने तोड़ा हौसला; NEET आंसर-की से टूटी उम्मीदें, छात्र ने पिता की पिस्तौल से की खुदकुशी
चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)
NEET Candidate Suicide : भोपाल से एक दुखद घटना सामने आई है। दरअसल, 18 वर्षीय NEET अभ्यर्थी ने रिजल्ट से पहले ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मीडिया जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाली छात्र की पहचान निखिल प्रताप राठौर के रूप में हुई है।
निखिल ने अपनी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त किए थे। इस साल उन्होंने NEET की परीक्षा दी थी लेकिन कैंडिडेट ने पहले ही अपनी आंसर-की शीट चेक कर ली और अपनी परफॉर्मेंस से हताश होकर मंगलवार रात खुदकुशी कर ली, जबकि मेन एग्जाम का रिजल्ट अभी आया नहीं था।
घटना ग्वालियर शहर के शताब्दीपुरम इलाके की है। निखिल के पिता बृजभान सिंह राठौर एक रिटायर्ड सैनिक है, जिनके पास लाइसेंसी पिस्तौल थी। पुलिस जांच के अनुसार, माता-पिता ने जब उसके अपेक्षित अंकों के बारे में पूछा तो निखिल ने अपनी शीट को की-बुक से मिलाकर देखा। तब उसे लगा कि रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आएगा और उसे कम नंबर मिलेंगे।
इससे हताश होकर निखिल ने पिता की पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। जब परिवार को बेटे के कमरे से गोली की आवाज आई तो वो हैरान हो गए। जब वह बेटे के कमरे में गए तो उन्होंने निखिल को गंभीर रूप से घायल पाया और तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हथियार को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं, बेटे को पढ़ाई में सपोर्ट करने वाले परिवार को अचानक हुई इस घटना से गहरा झटका लगा है।