Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कश्मीर घाटी में करीब 50 पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए बंद

आदिल अख्तरश्रीनगर, 29 अप्रैल पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा कारणों से कश्मीर में 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
आदिल अख्तरश्रीनगर, 29 अप्रैल

पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा कारणों से कश्मीर में 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए कई जिलों में पर्यटन स्थलों को बंद किया गया है। इसका उद्देश्य पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये 'अस्थायी' होंगे, स्थिति सुधरने पर स्थलों को फिर से खोला जाएगा।

पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर के घने जंगलों सहित घाटी में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहे हैं, जिसमें 25 पर्यटक मारे गए थे और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे घाटी में पर्यटन प्रभावित हुआ है।

हमले के बाद पुलिस ने घाटी के विभिन्न हिस्सों में 2000 से अधिक लोगों से पूछताछ की है और छापेमारी तेज कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि अब बंद किए गए पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। मंगलवार शाम तक, जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया।

बांदीपुरा जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित गुरेज घाटी, बडगाम जिले में, तौसीमैदान, कुलगाम में अहरबल, उत्तरी कश्मीर में बंगस घाटी, बारामुल्ला के साथ नियंत्रण रेखा पर उरी में कमान चौकी, दक्षिण कश्मीर में ऊंचाई पर स्थित कौसरनाग झील बंद कर दी गयी है।

कश्मीर के ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रऊफ ट्रंबू ने बताया, 'यह अच्छी खबर नहीं है। एक पर्यटक के पास घूमने के लिए बहुत सीमित जगह नहीं है।' उन्होंने कहा कि वे सामने आ रही स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।

पिछले साल जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे अधिक 2.36 करोड़ पर्यटक आए थे, जिसमें घरेलू यात्री, विदेशी पर्यटक और अमरनाथ और माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्री शामिल थे। इसके अलावा, कई पर्यटकों ने कश्मीर में कम ज्ञात स्थानों की खोज शुरू कर दी थी। हाल ही में कश्मीर में देशभर से ट्रेकर्स की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

Advertisement
×