Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राजग की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने PM मोदी व अन्य नेताओं से की मुलाकात

राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं से मुलाकात की। यह मुलाकात राजग द्वारा राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भूपेंद्र यादव, प्रहलाद जोशी, किरेन रीजीजू और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के के. राममोहन नायडू सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने राधाकृष्णन का यहां स्वागत किया।

राजग ने उनके प्रचार अभियान के सिलसिले में कई बैठकें आयोजित करने की योजना बनाई है। बाद में शाम को, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने राजग नेताओं की एक बैठक में भाग लिया, जहां उनका अभिनंदन किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस दौरान मोदी और उनके कई कैबिनेट सहयोगियों के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।

Advertisement

तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके राधाकृष्णन ने मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि राधाकृष्णन जी से मिला। राजग की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। जनसेवा के लंबे अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता हमारे देश को समृद्ध बनाएगी। वह पहले की तरह ही समर्पण और दृढ़ निश्चय के साथ देश की सेवा करते रहें। संख्या बल के लिहाज से राजग की मजबूती ने राधाकृष्णन की जीत निश्चित बना दी है।

हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रबंधक उनके पक्ष में अधिकतम समर्थन जुटाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं ताकि एक राजनीतिक संदेश दिया जा सके, जबकि ‘इंडिया' गठबंधन के कुछ दलों ने संकेत दिया है कि वे अपना उम्मीदवार घोषित कर मुकाबला सुनिश्चित करेंगे।

Advertisement
×