केरल तिरुवनतंपुरम निगम चुनाव में एनडीए की शानदार जीत
तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (एजेंसी) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के नगर निकाय चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की। एनडीए ने माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को शिकस्त देकर निगम पर लगातार 45 वर्षों के...
तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (एजेंसी)
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के नगर निकाय चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की। एनडीए ने माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को शिकस्त देकर निगम पर लगातार 45 वर्षों के वामपंथी शासन का अंत कर दिया।
विश्लेषकों का मानना है कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में मिली जीत से 2026 के विधानसभा चुनाव में विशेष रूप से राज्य की राजधानी में भाजपा की संभावनाओं को काफी बल मिलेगा। तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्ड में से भाजपा को 50 में, एलडीएफ को 29 में, संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ)को 19 में और दो निर्दलीय को जीत मिली है। भाजपा सदन में बहुमत हासिल करने से महज एक वार्ड दूर है।
मोदी ने बताया ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में राजग को मिले जनादेश को केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण बताया और शानदार नतीजों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केरल में पीढ़ियों से काम करने वाले कार्यकर्ताओं के कार्यों और संघर्षों को याद करने का दिन है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया, जिसके कारण आज का परिणाम वास्तविकता बन सका।
थरूर बोले- यह लोकतंत्र की सुंदरता
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए के ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए उसे बधाई दी और इसे लोकतंत्र की सुंदरता बताया। थरूर ने ‘एक्स’ पर कहा कि जनता के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह यूडीएफ के पक्ष में हो या उनके निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में।

