मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राजग आंध्र प्रदेश में महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन का वादा

अमरावती, 30 अप्रैल (एजेंसी) आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने मंगलवार को राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी किया, जिसमें पात्र महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन देने का वादा किया गया है। राजग...

अमरावती, 30 अप्रैल (एजेंसी)

आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने मंगलवार को राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी किया, जिसमें पात्र महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन देने का वादा किया गया है। राजग गठबंधन में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), जनसेना और भाजपा शामिल हैं। गठबंधन ने बेरोजगार युवाओं को 3,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने का भी वादा किया है। घोषणापत्र जारी करते हुए जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा कि राजग का घोषणापत्र तेदेपा के ‘सुपर सिक्स’ और उनकी पार्टी के वादों का एक मिश्रण है। तेदेपा ने पहले ‘सुपर सिक्स’’ की घोषणा की थी, जिसमें महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, हर घर के लिए प्रति वर्ष तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और स्कूल जाने वाले प्रत्येक बच्चे को प्रति वर्ष 15,000 रुपये देने का वादा किया गया था। राजग सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते के तहत, तेदेपा 144 विधानसभा और 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर लड़ेगी, भाजपा छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर जबकि जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।