Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एनडीए को 375+ सीटों का अनुमान

आम चुनाव : एग्जिट पोल में मोदी सरकार की हैट्रिक के संकेत, असल नतीजे मंगलवार को
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 जून (एजेंसी)

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार शाम आये कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। इनके अनुसार एनडीए को औसतन 375+ सीटें मिल सकती हैं।

Advertisement

इन सर्वेक्षणों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं। कर्नाटक में एनडीए की एकतरफा जीत, जबकि बिहार, राजस्थान और हरियाणा समेत कुछ राज्यों में भाजपा एवं एनडीए की सीटों की संख्या कम होने का अनुमान है। हालांकि, तस्वीर मंगलवार, 4 जून को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगी।

एबीपी सीवोटर के अनुसार, हरियाणा में मुकाबला बराबर का है। भाजपा और ‘इंडिया’ गठबंधन दोनाें को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, पंजाब में भाजपा को 1-3, कांग्रेस को 6-8 और आप को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। भाजपा को हिमाचल में 3-4, जबकि दिल्ली में 4-6 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा की 10 सीटों में से भाजपा को 6-8, जबकि ‘इंडिया’ को 2-4 सीटें मिलने जा रही हैं। हिमाचल में सभी चार सीटों पर कमल खिलने, जबकि चंडीगढ़ की एकमात्र सीट कांग्रेस के हाथ आने का अनुमान लगाया गया है। सर्वे के अनुसार, पंजाब में भाजपा को 2-4, कांग्रेस को 7-9, आप को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।

‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीटों पर जीत हासिल करेगा और ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी। ‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़’ के एग्जिट पोल में एनडीए को 353-368 और विपक्ष को 118-133 सीटें मिलने का अनुमान है। ‘जन की बात’ के सर्वे में एनडीए को 362-392 और इंडिया को 141-161 सीटें दी गई हैं। ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने एनडीए को 371-401 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 109-139 सीटें दीं, जबकि ‘न्यूज नेशन’ का अनुमान है कि एनडीए को 342-378 और ‘इंडिया’ को 153-169 सीटें मिल सकती हैं।

Advertisement
×