Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

NCRB Statistics : सीएम योगी का बड़ा दावा- देश में 'नजीर' बनी UP की कानून-व्यवस्था, आपराधिक घटनाओं में आई गिरावट

प्रदेश में डकैती की घटनाओं में 84.41 प्रतिशत की गिरावट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लखनऊ, 24 फरवरी (भाषा)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के हवाले से राज्य की कानून एवं व्यवस्था को देश में एक 'नजीर' बताते सोमवार को दावा किया कि यहां आपराधिक घटनाओं में खासी गिरावट आई है।

Advertisement

सीएम ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश में एक मॉडल व्यवस्था बनी है। आज हर व्यक्ति इसकी चर्चा करता है।

बलात्कार की घटनाओं में 26.15 प्रतिशत की कमी

उन्होंने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, ''डकैती की घटनाओं में 84.41 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा लूट की घटनाओं में 77. 43 प्रतिशत की कमी आई है। हत्या की घटनाओं में 41. 01 प्रतिशत, बलवा की घटनाओं में 66.4 प्रतिशत व फिरौती के लिए अपहरण की घटनाओं में 54.72 प्रतिशत की कमी आई है।

दहेज हत्या के मामलों में 17.08 प्रतिशत और बलात्कार की घटनाओं में 26.15 प्रतिशत की कमी आई है। मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पर है। इस राज्य ने इन अपराधों के सर्वाधिक दोषियों को सजा दिलाने का काम किया है।

ऑपरेशन कनविक्शन' के तहत सरकार द्वारा मजबूत पैरवी करके जुलाई 2023 से दिसंबर 2024 तक 51 अभियुक्तों को अदालतों से मौत की सजा दिलाई गई है। 6287 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, 1091 अभियुक्त को 20 वर्ष से अधिक का कारावास व 3867 अभियुक्तों को 10 से 19 वर्ष तक का कारावास दिलाया गया है।

उनके मुताबिक, 5788 अभियुक्तों को पांच से नौ वर्ष तक की सजा और 51748 अभियुक्तों को 5 वर्ष तक की सजा दिलाई गई है। नवंबर 2019 से अब तक चिह्नित माफिया गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई में प्रभावी पैरवी करते हुए 7400 अपराधियों को अलग-अलग अभियोगों में आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई है तथा दो अपराधियों को मौत की सजा दिलाई गई है।

Advertisement
×