Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूटा चुनाव में नौवीं बार नौरा ग्रुप ने लहराया परचम

संयुक्त सचिव पद पर प्रवीण ग्रुप के विशाल शर्मा जीते, दो कार्यकारिणी सदस्य भी विजयी रहे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जीत के बाद खुशी जताते पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) के नेता। -प्रदीप तिवारी
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) के चुनाव में इस बार फिर अमरजीत नौरा और मृत्युंजय कुमार की टीम ने विजय प्राप्त कर ग्रुप के लिए नौवीं बार जीत का परचम लहरा दिया। हालांकि, संयुक्त सचिव पद पर प्रवीण गोयल गुट के विशाल शर्मा विजयी रहे और नौरा ग्रुप की तंजीर कौर को हार का मुंह देखना पड़ा। इसी तरह से प्रवीण टीम के रजत संधीर और अनुपम बाहरी ने कार्यकारिणी की सीट जीत ली।

पिछले आठ साल से काबिज गुट पर पीयू प्रशासन एवं वीसी के साथ मिलीभगत के आरोप भी थे, लेकिन फैकल्टी मेंबर्स ने एक बार फिर नौरा टीम पर ही विश्वास जताया है। प्रो. अमरजीत नौरा को 239 वोट मिले और उन्होंने प्रवीण गोयल (210) को 29 वोटों के अंतर से हराया, जबकि अशोक कुमार को मात्र 105 मत मिले। सचिव पद पर मृत्युंजय कुमार को 216 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जयंती दत्ता को 187 और अशोक गुट की सुमन सुमी को महज 144 मत मिले। उपप्रधान सिमरन कौर ने 249 वोट लेकर प्रवीण गोयल ग्रुप की सर्वनरिंदर कौर (162) को हराया। संयुक्त सचिव के पद पर नौरा ग्रुप को प्रवीण गोयल ग्रुप के विशाल शर्मा (238) ने झटका दिया और तंजीर कौर (232) को महज छह वोट के अंतर से हरा दिया। कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार (278) विजयी रहे, उन्होंने गोयल गुट की सोनिया बी भारद्वाज (139) को हराया। कार्यकारिणी के लिए ग्रुप चार व पांच से क्रमश: केशव मल्होत्रा और रजनी निर्विरोध चुने गये, जबकि नौरा ग्रुप ने गौतम बहल, खुशप्रीत बराड़, नितिन अरोड़ा, सुमेधा सिंह, अरुण बंसल, जसप्रीत कौर, विजय कुमार, अमिता सरवाल, दीपक गुप्ता, नीरज अग्रवाल जीते। प्रवीण टीम के रजत संधीर और अनुपम बाहरी ने क्रमश: सुरिंदरपाल और प्रशांत नंदा को हराया।

Advertisement

Advertisement
×