National Herald Case : प्रियंका गांधी ने दी PM मोदी को रणनीति में बदलाव की सलाह, कहा- जनता देख रही है...
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा)
National Herald Case : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाद्रा से पूछताछ, मां सोनिया गांधी व भाई राहुल गांधी के खिलाफ ‘नेशनल हेराल्ड' मामले में आरोप पत्र दाखिल किए जाने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके सलाहकार गलत सलाह दे रहे हैं। उन्हें अब अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए। यह सब राजनीतिक कारणों से हो रहा है।
प्रियंका गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भी ईडी के ‘निमंत्रण' का इंतजार कर रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन के लिए यहां एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। इस बीच, ईडी ने 2008 के हरियाणा भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले दिनों में रॉबर्ट वाद्रा से तीन दिनों तक पूछताछ की। प्रियंका ने कहा कि जनता समझ रही है कि एजेंसियों का किस तरह से दुरुपयोग हो रहा है। आमतौर पर चुनाव से एक दिन पहले यह सब होता है।
आप बार-बार बुला रहे हैं, जनता देख रही है... मेरे पति से पूछा जा रहा है कि उन्होंने 17 साल पहले अपनी मां को 4 लाख रुपये क्यों दिए। ये किस तरह के सवाल हैं?'' प्रियंका ने कहा कि सब कुछ लोगों के सामने है। सभी आरोप झूठे हैं। सोनिया जी, राहुल जी, मेरे पति पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। मैं तो इंतजार कर रही हूं कि मुझे भी ईडी बुलाए, मुझे भी निमंत्रण दे।
प्रियंका ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' संबंधी विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति की बैठक में शामिल हुईं। समिति की एक और सदस्य व भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज बैठक में एक थैला लेकर पहुंची थी। इस पर ‘नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा हुआ था। इस पर प्रियंका ने कहा कि मुझे तो मजेदार लगा। उनसे (बांसुरी से) इस बारे में पूछा तो वह मुस्करां दीं।