नेशनल हेराल्ड मामला : कांग्रेस ने देशभर में खोला मोर्चा
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू/एजेंसी)
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कोर्ट में दाखिल आरोपपत्र में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम होने के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा फर्जी और झूठे मामलों के माध्यम से गांधी परिवार को निशाना बना रही है और कांग्रेस को दबाने का प्रयास कर रही है।
रणनीति में बदलाव करें प्रधानमंत्री : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप पत्र दाखिल किए जाने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके सलाहकार गलत सलाह दे रहे हैं और उन्हें अब अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह भी ईडी के ‘निमंत्रण’ का इंतजार कर रही हैं।
तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही भाजपा : श्रीनेत
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों और अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। यहां पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के मुख्यालय राजीव भवन में श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल आरोपपत्र विशुद्ध राजनीतिक षड़यंत्र है।
भाजपा का ‘राजनीतिक प्रतिशोध’, कुछ हासिल नहीं होगा : मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की भावना से की गई कार्रवाई से कुछ हासिल नहीं होता। चंडीगढ़ से लोकसभा सदस्य तिवारी ने यहां पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस नेताओं को धन शोधन में शामिल बताकर उनकी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।
गांधी परिवार ने साधी चुप्पी : भाजपा
भाजपा ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग पर राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘गांधी परिवार ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है, जबकि दूसरी ओर (पी) चिदंबरम जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता बचाव में दलीलें पेश करने में जुटे हैं।’
बैठक में ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं बांसुरी
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को एक संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर संसदीय सौध (एनेक्सी) पहुंचीं। बांसुरी स्वराज ‘एक साथ चुनाव कराने’ के प्रस्ताव वाले विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचीं। उनके काले रंग के बैग पर लाल रंग से ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा हुआ था।