National Flag Insult : बीजेपी विधायक ने तिरंगा यात्रा में तिरंगे को ही बना लिया रुमाल, वीडियो वायरल होते ही गर्माई राजनीति
चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)
National Flag Insult : जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह देश की आन-बान, शान तिरंगे का अपमान करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में साफ देखा जा रसकता है कि बालमुकुंदाचार्य तिरंगे से अपनी नाक पोंछ रहे हैं।
यह घटना तब हुई, जब वह तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए शामिल हुए थे। वीडियो में विधायक आचार्य पहले तो तिरंगे से अपनी नाक पोंछते हैं और फिर साथी नेता के बताने वह दूसरा कपड़ा ले लेते हैं। हालांकि झंडे से नाक पोंछने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह विवाद का कारण बन गया।
कांग्रेस पार्टी ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताते हुए विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह वही हैं ना जो किसी ना किसी बिरयानी की दुकान पर अक्सर पाए जाते हैं?" कांग्रेस ने विधायक से मांफी मांगने की मांग उठाई है। राजस्थान कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "तिरंगे का अपमान, कब तक सहेगा हिंदुस्तान? भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य माफी मांगो।"
वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "जयपुर की जनता को हर दिन देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले ये विधायक महोदय तिरंगे से नाक पोंछ रहे हैं। क्या तिरंगे का सम्मान ऐसे किया जाता है?? राष्ट्रध्वज का अपमान एक गंभीर अपराध है।"
वहीं, भाजपा विधायक ने इन आरोपों को खारिच करते हुए कहा कि उन्होंने यात्रा के दौरान दुपट्टा लिया हुआ था। ये दुपट्टा उनका चौलिया था। उन्होंने कांग्रेस को राजनीति ना करने की सलाह देते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा से विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है।