National Fire Service Safety Week : सीआईएसएफ की नाथपा-झाकड़ी परियोजना व रामपुर परियोजना बायल इकाई द्वारा किया गया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस का आगाज
प्रेम राज काश्यप/रामपुर बुशहर,15 अप्रैल (हप्र)
Sena Diwas 2025 : 1500 मेगावाट की नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना व 412 मेगावाट की रामपुर जल विद्युत परियोजना में तैनात सीआईएसएफ की झाकडी व रामपुर जल विद्युत परियोजना द्वारा राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस का आयोजन एसजेवीएनएल व सीआईएसएफ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बाम्बे डाकयार्ड में हुए भीषण अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद स्तंभ पर दोंनो ही सयंत्रों में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस मौके पर झाकड़ी परियोजना के परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा व रामपुर जल विद्युत परियोजना बायल के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह एवं सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार के साथ सुरक्षा शाखा एवं अग्निशमन शाखा के जवानों को ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वाहन करने की शपथ दिलाई एवं इस अवसर पर बुकलेट, पम्फलेट व बैनर का विमोचन भी किया गया।
इस वर्ष की थीम "एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें" के साथ किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया जाएगा,
जिसमें परियोजना के कर्मचारियों, महिलाओं ,स्कूली बच्चों,एवं आसपास के ग्रामीणों इलाकों मे पूरे सप्ताह चलने वाले इस सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया।