मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

National Doctors Day डॉक्टर सिर्फ इलाज नहीं करते, वे जीवन को संबल देते हैं : पीएम मोदी

नयी दिल्ली, 1 जुलाई (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देशभर के डॉक्टरों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें “मानवता के स्तंभ” और “स्वास्थ्य के सच्चे रक्षक” के रूप में नमन किया। सोशल मीडिया मंच...
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 जुलाई (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देशभर के डॉक्टरों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें “मानवता के स्तंभ” और “स्वास्थ्य के सच्चे रक्षक” के रूप में नमन किया।

Advertisement

सोशल मीडिया मंच X पर साझा किए गए अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा —

"हमारे डॉक्टरों ने अपनी निपुणता और परिश्रम से एक विशेष पहचान बनाई है। उनकी करुणा और सेवा-भावना उतनी ही उल्लेखनीय है। वे न केवल बीमारियों से लड़ते हैं, बल्कि समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। भारत के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को सशक्त करने में उनका योगदान असाधारण है।"

प्रधानमंत्री का यह संदेश न केवल चिकित्सा क्षेत्र के प्रति आभार की अभिव्यक्ति है, बल्कि उन लाखों डॉक्टरों की निस्वार्थ सेवा का सार्वजनिक सम्मान भी है जिन्होंने हर चुनौती में देश का साथ दिया।

इस दिन को देश डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती के रूप में मनाता है — जो न केवल एक महान चिकित्सक थे, बल्कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने चिकित्सा और जनसेवा दोनों क्षेत्रों में मिसाल कायम की।

 

Advertisement
Tags :
Bidhan Chandra RoyHealthcare IndiaIndian Doctors 2025PM Modi on Doctorsडॉ. बिधान चंद्र रॉयडॉक्टर दिवस 2025पीएम मोदी संदेशभारत के डॉक्टर Tags: National Doctors Dayराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस