मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रगान प्रकरण : तमिलनाडु के नाराज़ राज्यपाल विधानसभा छोड़कर बाहर गये

चेन्नई, 6 जनवरी (एजेंसी) तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि सोमवार को ‘संविधान और राष्ट्रगान के अपमान के कारण क्षुब्ध होकर’ राज्य विधानसभा से चले गए। राजभवन ने यह जानकारी दी। राज्यपाल रवि पारंपरिक अभिभाषण देने के लिए सदन में...
Advertisement

चेन्नई, 6 जनवरी (एजेंसी)

तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि सोमवार को ‘संविधान और राष्ट्रगान के अपमान के कारण क्षुब्ध होकर’ राज्य विधानसभा से चले गए। राजभवन ने यह जानकारी दी। राज्यपाल रवि पारंपरिक अभिभाषण देने के लिए सदन में आए थे। राज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि रवि ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु से राष्ट्रगान गाने की बार-बार अपील की, लेकिन उन्होंने ‘ऐसा करने से इनकार कर दिया... तमिलनाडु विधानसभा में आज एक बार फिर भारत के संविधान और राष्ट्रगान का अपमान किया गया।

Advertisement

पोस्ट में कहा गया, ‘राष्ट्रगान का सम्मान करना हमारे संविधान में निहित पहले मौलिक कर्तव्यों में से एक है। राजभवन द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट को कुछ समय के लिए हटा दिया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसे फिर से पोस्ट किया गया। पिछले साल, रवि ने सदन में अपना पारंपरिक अभिभाषण कुछ ही मिनट में समाप्त कर दिया था।

Advertisement
Show comments